कोरोना टीकाकरण के लिए घर-घर पहुंचाई जाएगी बुलावा पर्ची

जून 18, 2021 0 Comments


 

टीकाकरण के लिए हर राजस्व ग्राम में गठित होंगी टीमें

प्रधान, लेखपाल, आशा, आंगनबाड़ी और शिक्षक शामिल होंगे

संवाद न्यूज एजेंसी

डुमरियागंज। कोरोनारोधी टीकाकरण अधिक से अधिक लोगों को लगे। इसके लिए अब घर-घर बुलावा पर्ची वितरण किया जाएगा। पर्ची के जरिए लोगों को टीकाकरण के लिए बुलाया जाएगा। चुनाव की तर्ज पर यह प्रयोग किया जा रहा है। इस कार्य को सफल बनाने का जिम्मा ग्राम प्रधान, लेखपाल, आशा व आंगनबाड़ी वर्कर, प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक, पंचायत सेक्रेट्री और युवक मंगल दल और महिला मंगल दल का भी सहयोग लिया जाएगा। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने सीएमओ को पत्र जारी करके टीकाकरण को सफल बनाने का निर्देश दिया है। इसके बाद विभागीय कवायद शुरू हो गई है। सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों के लिए विकास खंड को और शहरी क्षेत्र में नगरीय निकाय को इकाई के रूप में लेकर कार्य योजना बनाने के लिए कहा गया है। इस इकाईयों को क्लस्टर में इस तरह से विभाजित किया जाएगा, ताकि एक माह के भीतर टीकाकरण टीमें सभी क्लस्टर में पहुंच जाएं। क्लस्टर में मोबाइल टीम द्वारा टीकाकरण के अतिरिक्त अस्पतालों, आरोग्य व स्वास्थ्य केंद्रों एवं अन्य भवनों पर स्थित टीकाकरण स्टैटिक, केंद्रों के माध्यम से वैक्सीन लगाई जाएगी।

तीन दिन पहले से किया जाएगा जागरूक

टीकाकरण टीम पहुंचने से पहले मोबाइल टीम द्वारा तीन दिन तक लोगों को वैक्सीन व वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी देने के साथ ही शंका मिटाने का कार्य किया जाएगा। राजस्व ग्रामों के मुताबिक क्लस्टर बनाए जाएंगे। यह भी ध्यान रखा जाएगा कि हर क्लस्टर में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों की आबादी करीब करीब समान हो। ताकि चार से छह दिनों में इन सभी का टीकाकरण किया जा सके। क्लस्टर के विभाजन में मतदाता सूची भी सहायक हो सकती है। उसी के मुताबिक घरों पर बुलावा पर्ची मिलेगी। जिस पर तिथि और स्थान का उल्लेख होगा।


प्रतिकूल परिस्थिति के लिए होगी क्यूआरटी

क्लस्टर में टीकाकरण के दौरान किसी प्रकार की प्रतिकूल घटना एईएफआई के प्रबंधन के लिए दो क्विक रिस्पांस टीम लगाई जाएंगी। इन दो टीमों के समूह को क्लस्टर रिस्पांस टीम सीआरटी कहा जाएगा। टीम के पास वाहन के साथ ही जरूरी दवाएं भी मौजूद होंगी। टीकाकरण के बाद व्यक्ति में किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति में 108 एंबुलेंस को तत्काल बुलाया जाएगा और संबंधित को ब्लॉक स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जाएगा।


Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: