सिद्धार्थनगर में कोरोना वैक्सीन का टीका लगाने वाले 14 अधिकारी रहे अनुपस्थित

जून 18, 2021 0 Comments


 14 गैर हाजिर अधिकारियों को नोटिस

कोरोना वैक्सीनेशन में पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की समीक्षा

समीक्षा के दौरान गैरहाजिर रहे अफसर, सीडीओ ने दिया नोटिस

सिद्धार्थनगर। कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में नोडल बनाए गए अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा में अनुपस्थित 14 अफसर को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

लोहिया कला भवन में 15 जून को डीएम दीपक मीणा की अध्यक्षता में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में ग्राम पंचायतवार नोडल अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा हुई। इस दौरान 14 अधिकारी अनुपस्थित थे। डीएम ने गंभीरता से लिया और सभी को कारण बताओ नोटिस देने का निर्देश दिया है। सीडीओ पुलकित गर्ग की ओर से जिन अफसरों को नोटिस जारी किया गया है, उनमें परियोजना अधिकारी नेडा अनिरुद्ध दुबे, सहायक अभियंता राप्ती नहर खंड प्रणय जायसवाल और संजय कुमार, पीसीएफ के जिला प्रबंधक अमित चौधरी, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी उमेश मणि त्रिपाठी, सहायक अभियंता लोनिवि अरुण कुमार, अधिशासी अभियंता लोनिवि बांसी राजेश कुमार, क्षेत्रीय खाद्य विपणन अधिकारी बृजेश कुमार, अधिशासी अभियंता सरयू नहर खंड-एक उग्रसेन, जिला कृषि रक्षा अधिकारी बृजेश कुमार विश्वकर्मा, अधिशासी अभियंता राप्ती नहर खंड संदीप नारायण उपेंद्र, श्रम प्रवर्तन अधिकारी लीलाधर, क्रीड़ा अधिकारी सर्वदेव सिंह यादव, पशु चिकित्साधिकारी डॉ. प्रभाकर सिंह शामिल हैं। सीडीओ ने बताया कि जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर विभागीय कार्रवाई के लिए संस्तुति कर दी जाएगी।



Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: