CoWIN Registration Form

जून 14, 2021 0 Comments

 COVID-19 का टीका लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन 

भारत सरकार ने हाल ही में COVID-19  से राहत पाने के लिए देश के सभी नागरिको को टीका लगवाने का सुझाव दिया है तथा उन्होंने कहा ही की यदि आप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा लगाए गए कैंपो में टीका नहीं लगवा पाए हैं तो आप CoWIN के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर अपना रजिस्ट्रेशन कर के एक उचित समय का अपॉइंटमेंट ले सकते हैं| 

आईये आपके हम बता दे की रजिस्ट्रेशन कैसे करना है तथा अपॉइंटमेंट कैसे लेना है-

1 . सबसे पहले आप Click Here पर क्लिक कीजिये | आपको कुछ ऐसा दिखाई पड़ेगा-


2. अब आप अपना एरिया का पिन कोड Enter your PIN में डाले| (Search बटन के तुरंत ऊपर)
3. पिन डालकर सर्च बटन पर क्लिक करे आपको आपके नजदीकी सामुदायिक स्वस्थ केन्द्रो की ली लिस्ट मिल जाएगी| आप अपनी आयु के अनुसार किसी एक को चुने तारीख़ को ध्यान में रखते हुए 


4.उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा जिसपे OTP आएगा 

5.मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के बाद आपको आपने नाम आधार कार्ड के अनुसार भरना होगा 

6. आपने आधार नंबर भरने के पश्चात आप अपने जन्मतिथि के वर्ष को केवल भरेंगे 

7.अब सबमिट पर क्लिक करे 

8.फिर आप को एक अपॉइंटमेंट लेटर मिलेगा उसे डाउनलोड करके आप अपने आधार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चुने गए समय तथा तारीख़ पर 15 मिनट पहले पहुंचे 



9.मास्क लगाकर जाये 2 मीटर की दूरी बनाये रखे |




Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: